फारबिसगंज में गरजे मोदी —महागठबंधन पर घुसपैठियों को बचाने का लगाया आरोप

SHARE:

फारबिसगंज /प्रतिनिधि

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।प्रधानमंत्री ने भावनात्मक अंदाज़ में कहा — “मैं प्रधानमंत्री बनकर नहीं, आपका बेटा बनकर आया हूं।बिहार की NDA सरकार ने विकास और सुरक्षा के जिस संकल्प को आगे बढ़ाया है,उसे और मज़बूत करने के लिए इस बार भी NDA उम्मीदवार को भारी मतों से जिताइए।”

‘NDA को जिताइए, बिहार को और ऊँचाई पर ले जाइए’

पीएम मोदी ने जनता से अपील की —“NDA प्रत्याशी को जिताकर आप सिर्फ़ एक उम्मीदवार को नहीं,
बल्कि बिहार के विकास, सुशासन और स्थिरता को वोट देंगे।यह चुनाव सिर्फ़ उम्मीदवार का नहीं, बिहार के उज्जवल भविष्य का है।”

उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने
गंगा पर चार, कोसी पर तीन नए पुल बनाए,सात एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी और शिक्षा-स्वास्थ्य में ऐतिहासिक बदलाव लाया है।

गंगा पर चार पुल — NDA का काम बोले

प्रधानमंत्री ने कहा — “लालू-राबड़ी सरकार के वक्त जहां एक भी पुल नहीं बना,
वहीं NDA के शासन में गंगा पर चार और कोसी पर तीन पुल तैयार हुए।इससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी कम हुई और व्यापार बढ़ा।”

सात एक्सप्रेसवे से नई उड़ान

प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र ने
बिहार के लिए सात एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी है। “गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे सीमांचल को देश की औद्योगिक धारा से जोड़ेगा।
अब बिहार के युवाओं को अपने सपनों के लिए दिल्ली या मुंबई नहीं भागना पड़ेगा।”

IIT, IIM, AIIMS — NDA का शिक्षा स्वास्थ्य मॉडल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा — “पटना में IIT, बोधगया में IIM और दरभंगा में AIIMS NDA की देन है।अब बिहार के बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।”

उन्होंने तंज कसा — “लालू-राबड़ी राज में बिहार को अंधेरे में झोंक दिया गया था,
NDA ने वही बिहार आज उजाले से भर दिया है।”

मैथिली में किया संबोधन — बोले, ‘ए बेर फेर NDA सरकार’

जनसभा की शुरुआत पीएम मोदी ने मैथिली में नमस्कार कर की,
कहा — “पहिल चरण के वोटिंग में जनता के जोश से साफ़ है,
फेर एक बेर NDA सरकार बनत रहल।”भीड़ ने “मोदी-मोदी” और “जय बिहार” के नारों से जवाब दिया।

‘लालू के वक्त शून्य, NDA में विकास का शिखर’

प्रधानमंत्री ने कहा — “जिन्होंने बिहार को शून्य दिया,NDA ने उसी शून्य से सफलता की कहानी लिख दी।
आज बिहार आत्मविश्वास से भरा है — यह नया बिहार है।”
‘जनता का आशीर्वाद ही मेरी ताकत’

मोदी ने कहा — “आपका यह स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए किसी पद से बड़ा है।
NDA को जिताइए, ताकि बिहार के विकास की रफ़्तार और तेज़ हो।”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर भी महागठबंधन को घेरा और घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि , ये RJD और कांग्रेस वाले घुसपैठियों को बचाने में जुटे हैं।ये घुसपैठियों को बचाने के लिए भांति-भांति के झूठ फैलाते हैं, लोगों को गुमराह करने के लिए राजनीतिक यात्राएं निकालते हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या RJD, इन्हें देश की सुरक्षा और आस्था से कोई मतलब नहीं है।

इसलिए ये लोग हमारी आस्था और संस्कृति का भी अपमान करते हैं।कांग्रेस के नामदार बिहार आकर छठी मईया की पूजा को ड्रामा बताते हैं।ये छठी मईया का, हमारी आस्था का अपमान है।हमारी माताएं-बहनें छठी मईया की आराधना में पानी तक नहीं पीती, ये उसे नौटंकी कहते हैं।और RJD वाले नामदार के मुंह पर ऐसी बात आने पर ताला लग जाता है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई