कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
सूर्य उपासना का महापर्व छठ उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। अस्त चलगामी सूरज और उगते हुए सूरज को अर्घ्य समय छठ घाटों पर आस्था एवं भक्ति का माहौल रहा।
प्रखंड के मस्तान चौक,धनपुरा,कन्हैयाबाड़ी,बगलबाड़ी,भवानीगंज, अलता,मौधो,शाहपुर,बिशनपुर,दुर्गापुर बड़ीजान,बलिया चरघरिया,मौधो,अंधासूर समेत अन्य छठ घाटों पर छठव्रतियों की काफी भीड़ भाड़ रही।
अर्ध्य के बाद घाटों पर छठ व्रतियों व उनके स्वजन ने लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 27

























