किशनगंज में छठ महापर्व की धूम,छठ व्रतियों ने उदयीमान भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंगलवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया।बता दे कि मंगलवार अहले सुबह से ही छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हुआ ।शहर के देवघाट खगड़ा, डे मार्केट,रामजनकी घाट, मझिया,उत्तर पल्ली,पूरब पल्ली,लाइन सहित अन्य घाटों में लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पहुंच कर विधि विधान से भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और छठी मैया से सुख शांति और संवृद्धि की कामना की गई।बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल भी धर्मगंज स्थित छठ घाट पर पहुंचे और उन्होंने अर्घ्य अर्पण किया और लोगों को महापर्व की बधाई दी।

छठ घाट दीपक और कृत्रिम रौशनी से जंगमग दिख रहे थे।घाटों की निराली छटा ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।गौरतलब हो कि छठ व्रतियों की संख्या जिले में हर साल बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए पूजा कमेटियों के द्वारा भी व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए गए थे ताकि व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इधर पुलिस प्रशासन के द्वारा भी चौक चौराहे एवं घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता किया गया था ताकि घाट पहुंचने वाले व्रतियों को परेशानी नहीं हो ।छठ घाटों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गया थे जहां युवक और युवती परिवार संग सेल्फी लेते देखे गए।छठ घाट पहुंचे लोगों ने कहा कि उन्हें छठ महापर्व का पूरे साल इंतजार रहता है और यह एक ऐसा महापर्व है जब पूरा परिवार एकजुट इस पूजा में शामिल होता है। अर्घ्य के उपरांत व्रतियों ने पारन किया जिसके बाद 36 घंटे की कठिन निर्जला व्रत का समापन हुआ है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई