मां दुर्गा को लगाया गया महाभोग, हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
अररिया/अरुण कुमार
शहर के समिति दुर्गा मंदिर में प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक नानु बाबा ने मां दुर्गा की आरती व पूजा की। इस दौरान भक्तों की काफी भीड़ देखी गई।नानू बाबा ने रविवार की देर शाम समिति दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा नवरात्रि को लेकर मां दुर्गा का विशेष पूजा अर्चना की।
पूजा के बाद महाभोग लगाया गया।भोग लगने के बाद भक्तों के बीच महाभोग वितरण किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया।
मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा ने बताया कि समिति दुर्गा मंदिर के सदस्य द्वारा विशेष आग्रह पर आरती व मां दुर्गा का पूजा किया।इसमें हजारों भक्त पूजा में शामिल हुए,जबकि जिले के भक्त भी काफी उत्साहित दिखे।
बाबा ने बताया कि मां दुर्गा के छठा स्वरूप मां कात्यायनी की उपासना की।मौके पर पंडित ललित नारायण झा,अभिजीत ऐनी दा,समेत दर्जनों मंदिर के कार्यकर्ता सक्रिय दिखे।






























