किशनगंज/सरफराज आलम
कोचाधामन के पूरानी हाट बरबट्टा में विधायक हाजी इजहार असफी की ओर से विधानसभा स्तरीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस सम्मेलन में बीजेपी व अन्य पार्टी के कई नेताओं ने राजद का दामन थामा।इस दौरान राजद के नेता गण बीजेपी पर हमलावर रहे।
इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजद के प्रधान महासचिव पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कार्यकर्ता में जोश भरते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम संविधान को बचाने वाले लोग हैं हमें फिरका परस्त ताकतों को उखाड़ फेंकना होगा। चाहे वह जिस रूप में आए। उन्होंने इशारा इशारा में कहा की एक पार्टी सेकुलर वोटों को तोड़ कर फिरका परस्त ताकतों करना चाहती है लेकिन यहां की सेकुलर ताकतें एकजुट होकर एकता अखंडता की रक्षा करने में कोई कसर न छोड़े। उन्होंने कहा कि बीजेपी आरएसएस के लोग समाज में जहर घोल रही है।
हमें संविधान ने जो ताकत और अधिकार दी है। इसका इस्तेमाल बच्चों की भविष्य और देश बचाने के लिए करें।यह चुनाव बच्चों की भविष्य और देश बचाने का चुनाव है।आप को उस ताकत का साथ देना है जो ताकत के रक्षा आपके भविष्य आपके बेहतरी के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार पूरी बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाएगी और बीजेपी हारेगी यह तय है।
इसलिए चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार को वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि एक नेता ढोल बजाकर क्या साबित करना चाहते हैं। जबकि उसका सुप्रीमो सीमांचल का दौरा कर सेकुलर वोटों का बिखराव कर बीजेपी और आरएसएस को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कभी नफरत की राजनीति नहीं की है नफरती ताकतों को उखाड़ फेंकने का काम किया है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस कैसे हारेगी इसपर काम करना है और सोचना यह है कि बीजेपी आरएसएस को हराएगा कौन। और जो इनको हराएगा उसका साथ देना है। उन्होंने कहा कि आज हमें संविधान ने जो ताकत दी है उसका रक्षा करना होगा। और यह संकल्प लें कि इसकी शुरुआत सीमांचल के कोचाधामन की धरती से शुरू हो। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय बहुत सारे बहुरुपिए आएंगे जाएंगे लेकिन उनके बहकावे में नहीं आना है।
उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अल्पसंख्यक,दबे कुचले का मसीहा करार देते हुए कहा की वह हमेशा हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एकता के परिचायक रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी कहा रही है की सीमांचल में घुसपैठिए है तो अब तक कितने घुसपैठिए यहां से चिन्हित किए गए यह भी बीजेपी को बताना चाहिए।
सम्मेलन को विधायक हाजी इजहार असफी,राजद नेत्री मधू मंजरी, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मुखिया पिंटू कुमार चौधरी समेत राजद के कई नेताओं ने संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं आम जनों से कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।
नेता प्रतिपक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं, महिलाओं एवं आम जनता के हित जो सपने संजोए हैं उसे ध्यान में रखते हुए हमें आगे काम करने की जरूरत है। और यही संकल्प के साथ हमें संविधान चुनाव में लग जाना है।
इस अवसर पर विधायक अंजार नईमी, विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, इफत्खार असफी,राजद नेता नन्हे मुश्ताक,राजद प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक अहमद,शाहजाद कौसर, मजहरुल हसन शकील आलम,परवेज आलम, अरविंद कुमार, फिरोज आलम,सायम महफूज, शाहनवाज हैदर समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता एवं आम लोग मौजूद थे।






























