किशनगंज /प्रतिनिधि
भारत बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवान पूरी सतर्कता बरत रहे है।उसी क्रम में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर की बीएसएफ टीम ने बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करते हुए दो लोगों को पकड़ा है।
इसके साथ ही राधिकापुर,कालियागंज उत्तर दिनाजपुर बंगाल के एक युवक को भी पकड़ा गया है।
कार्रवाई शुक्रवार को बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के सीमावर्ती गांव कालुहार के पास बीएसएफ की एक टीम के द्वारा की गई। मामले में पकड़े गए लोगों को आगे की जांच के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज पुलिस चौकी को सौंप दिया गया है। बीएसएफ के अनुसार बीएसएफ भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।






























