किशनगंज में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का डीबीटी से भुगतान, 1.64 लाख लाभुकों को मिला लाभ

SHARE:

जिलाधिकारी विशाल राज ने लाभुकों को आश्वस्त किया—‘कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा’

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, किशनगंज द्वारा आज सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

जिसमें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े लाभुकों को सम्मानित करने और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) प्रणाली के माध्यम से पेंशन राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर कुल 520 लाभुक उपस्थित रहे और उन्होंने जिला प्रशासन के इस ऐतिहासिक प्रयास का प्रत्यक्ष अनुभव किया।

राज्य सरकार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने सदैव समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की आर्थिक-सामाजिक सुरक्षा को अपनी प्राथमिकताओं में रखा है।

उनके नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को अधिक पारदर्शी, सशक्त और परिणामकारी बनाया गया है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि ‘समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसी दूरदर्शिता का परिणाम है कि पेंशनधारियों की मासिक राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 कर दिया गया है। यह कदम न केवल वृद्धजन, विधवा, परित्यक्ता एवं दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन में राहत लाएगा, बल्कि उन्हें गरिमामय जीवन जीने की शक्ति भी देगा।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 6 प्रकार की पेंशन योजनाओं की राशि सीधे लाभुकों के बैंक खातों मेंडीबीटी प्रणाली द्वारा स्थानांतरित की गई। इस अवसर पर कुल ₹18,19,37,900 (अठारह करोड़ उन्नीस लाख सैंतीस हजार नौ सौ रुपये) का भुगतान किया गया। राशि सीधे 1,64,068 लाभुकों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। डीबीटी प्रणाली ने न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है, बल्कि यह सुनिश्चित किया है कि लाभुकों को समय परऔर पूर्ण राशि सीधे उनके खाते में प्राप्त हो। गत माह पेंशनधारियों की संख्या 1,62,649 थी, जबकि इस माह यह बढ़कर 1,64,068 हो गई है। यह वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि जिला प्रशासन लगातार पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें योजनाओं से जोड़ रहा है। इससे यह भी स्पष्ट है कि सरकार की नीतियाँ समावेशी हैं और हर वर्ग तक पहुँचने के लिए प्रशासन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी  विशाल राज ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहाः’ यह कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री जी की दूरदृष्टि और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के कारण आज लाखों लाभुकों तक पेंशन योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है। मेरा दृढ़ संकल्प है कि किशनगंज जिला प्रशासन पूर्ण पारदर्शिता, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक पात्र लाभुक तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचाएगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रह जाए। इसके लिए प्रचार-प्रसार अभियान, कैम्पों का आयोजन तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा (ADSS) श्री आलोक कुमार भारती ने कहाः सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ केवल वित्तीय सहयोग तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये लाभुकों के जीवन में आत्मसम्मान और गरिमा का भाव जगाने का कार्य करती हैं। राज्य सरकार की यह पहल विशेष रूप से वृद्धजन, विधवा, दिव्यांगजन और परित्यक्ता महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है।

जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयासरत हैं कि किसी भी पात्र लाभुक को योजनाओं से वंचित न रहना पड़े। ‘उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म, कैंप आधारित पंजीकरण और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ा जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ मात्र आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे समाज के कमजोर वर्गों के लिए गरिमा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक भी हैं। वृद्धजन अब आत्मसम्मान के साथ जीवन जी पा रहे हैं। विधवा एवं परित्यक्ता

महिलाएँ इस राशि से अपने परिवार की छोटी-छोटी आवश्यकताएँ पूरी कर पा रही हैं। दिव्यांगजन के लिए यह राशि आत्मनिर्भरता और सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक ठोस कदम है।

माननीय मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने संदेश में स्पष्ट किया है कि सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। सरकार की कोशिश है कि ‘कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित न रहे।’ योजनाओं की राशि में की गई वृद्धि से लगभग हर लाभुक वर्ग में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर विशेष मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित किया जाए कि राशि का समय पर भुगतान हो। जिला प्रशासन किशनगंज ने आश्वासन दिया है कि लाभुकों की संख्या को और अधिक बढ़ाने की दिशा मैं काम किया जाएगा।

पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित कर पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया जाएगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवेदन और भुगतान प्रक्रिया को और सरल बनाया जाएगा। पेंशन राशि की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन में बेहतर तालमेल कायम किया जाएगा।

विशेष उपस्थितिः इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग, किशनगंज के कई अधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से CPO श्री विकास कुमार, श्री पंकज सिन्हा (नज़ीर), श्री उमाकांत मंडल, श्री प्रियव्रत (डाटा एंट्री ऑपरेटर), श्री अजय कुमार (TSE), श्री सुमित कुमार (कार्यपालक सहायक), बाल संरक्षण कार्यालय एवं बुनियाद केंद्र, किशनगंज के अन्य सभी कर्मी।

इन सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी उपस्थिति ने यह दर्शाया कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में टीमवर्क और सामूहिक प्रयास कितने आवश्यक हैं।

आज का यह कार्यक्रम राज्य सरकार की जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता और जिला प्रशासन की सक्रियता एवं सजगता का स्पष्ट उदाहरण है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के दूरदर्शी नेतृत्व, जिलाधिकारी श्री विशाल राज की प्रशासनिक तत्परता और ADSS श्री आलोक कुमार भारती की संवेदनशील पहल से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को नई ऊर्जा मिली है। पेंशन राशि में वृद्धि और लाभुकों की संख्या में निरंतर वृद्धि से यह सुनिश्चित होता है कि सरकार अपने संकल्प को जमीन पर उतारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर लाभुकों के चेहरों पर संतोष और खुशी स्पष्ट झलक रही थी।

सबसे ज्यादा पड़ गई