लालटेन वालो का फार्म मत भरे वरना खाते से रुपया निकाल लेगा : संजय झा 

SHARE:

किशनगंज /राजेश दुबे

जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद संजय झा ने राजद पर तीखा हमला किया है।किशनगंज पहुंचे श्री झा ने NDA द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन के माई बहन योजना पर तंज कसते हुए कहा कि “लालटेन वाला कभी कुछ दिया है जो अब देगा”?उन्होंने कहा कि भूल से भी लालटेन वालो का फार्म नहीं भरे वरना नीतीश कुमार आपके खाते में जो 10 हजार रुपया देने वाले है वो भी निकाल लेगा ।

श्री झा ने आगे कहा कि पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बड़ी सौगात देने वाले है ।श्री झा ने कहा कि पूर्णिया से कभी हवाई जहाज उड़ेगा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था,लेकिन अब पूर्णिया से दुबई और जेद्दा तक का सफर शुरू होगा साथ ही जोगबनी से वंदे भारत ट्रेन चलने वाला है ।

उन्होंने 2020 विधान सभा चुनाव में जिले की चारों विधान सभा सीट और लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कहा कि नीतीश सरकार सभी के लिए कार्य करती है,सड़क पुल पुलिया या अन्य योजनाएं लागू की गई क्या उसका लाभ सिर्फ NDA वालो को दिया जा रहा है ।

इसीलिए चुनाव के समय भी लोगों को यह याद रखना चाहिए,आखिर तब क्यों गड़बड़ हो जाता है।उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का काम सरकार करने वाली है।

सबसे ज्यादा पड़ गई