भारत नेपाल मैत्री पुल को किया गया बंद
किशनगंज/राजेश दुबे
नेपाल में हालात तनावपूर्ण है और पूरे नेपाल में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सोमवार से शुरू हुए आंदोलन का आज तीसरा दिन है और इस बीच नेपाल में आंदोलनकारियों ने संसद भवन,राष्ट्रपति भवन,प्रधानमंत्री आवास, सुप्रीम कोर्ट सहित अन्य सरकारी भवनों को आग के हवाले कर दिया है।प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के इस्तीफे की घोषणाओं का भी आंदोलनकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा और विद्रोह जारी है।
नेपाल की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा निगरानी रखी जा रही है।बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा हाई अलर्ट का संदेश जारी किया गया है । जिसके बाद सीमावर्ती इलाकों में एस एस बी और पुलिस के द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है साथ ही नेपाल सीमा को बंद कर दिया गया है ।नेपाल सीमा से सटे बिहार के किशनगंज में एस एस बी अलर्ट मोड पर है।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने गलगलिया चेकपोस्ट का जायजा लिया और जरूरी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है ।
जिले से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में दूसरे दिन बुधवार को भी पुलिस की चौकसी जारी है। सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर गश्ती बढ़ाई गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है।
एसपी सागर कुमार दूसरे दिन बुधवार को भी सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्ष से स्थिति की जानकारी ले रहे थे।विषेश रुप से नेपाल सीमा ,बंगाल व अन्य सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।इसे लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। भारत – नेपाल सीमा पर पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है।एसपी सागर कुमार स्वयं व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे है।एसपी सागर कुमार ने सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया है।एसपी सागर कुमार ने बताया कि एहतियातन इंडो नेपाल बॉर्डर व भारत बांग्लादेश बोर्डर मार्ग के पास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
सीमा के पास नेपाल में किसी कार्य से गए लोगों को ही भारत प्रवेश करने दिया जा रहा है।इससे पहले संबंधित की आइडेंटिटी जांच भी की जाती है,उसके बाद भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है।भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगांव बीओपी के जवानों ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।
गलगलिया से सटे नेपाल के भद्रपुर में आंदोलनकारियों के द्वारा भद्रपुर नगरपालिका, भद्रपुर भंसार, सहित भद्रपुर पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया गया है।जिले से लगभग 114 किलोमीटर की नेपाल सीमा लगती है। खुली सीमा होने की वजह से सुरक्षा में मुस्तैद जवानों द्वारा पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है जिससे कि नेपाल की हिंसा का असर भारत में नहीं पड़े।
