जागरूकता वाहन के माध्यम से दी जा रही है जानकारी
60 हजार से अधिक आवेदन जमा
किशनगंज /प्रतिनिधि
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया जारी है। जीविका ग्राम संगठन में आवेदन भरा जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता, निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं को उनके खाते में सीधे दस हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जाएगा। रोजगार शुरू करने और आकलन उपरांत, आवश्यकता अनुसार दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 7 सितंबर को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया था। जीविका डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रत्येक परिवार के एक महिला सदस्य को लाभ दिया जाना है। जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं का आवेदन ग्राम संगठन में भरा जा रहा है। जो महिला समूह से नहीं जुड़ी हैं उन्हें पहले समूह से जोड़ कर इस योजना का लाभ देना है।
इस योजना के तहत प्राप्त राशि से महिलाएं रोजगार के साधन विकसित करेंगी। अब तक 60 हजार 345 आवेदन भरा जा चुका है। इस योजना के तहत शुरुआत में 10 हजार रुपये महिलाओं के खाते में दिए जाएंगे। ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के तहत जीविका के माध्यम से इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। साथ ही, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में जीविका महिला ग्राम संगठन में इस योजना के लाभ के लिए फॉर्म भरा जा रहा है।
जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी नहीं है वो पहले समूह से जुड़ेगी, उसके बाद उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं, शहरी क्षेत्र की महिलाएं जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं वो इस योजना का लाभ लेने के लिए क्षेत्र स्तरीय संगठन (ALF ) में आवेदन देंगी।
शहरी क्षेत्र में जो महिलाएँ समूह से नहीं जुड़ी हैं वे अपना आवेदन वेब पोर्टल के माध्यम से कर सकती हैं। जिसका लिंक जीविका के वेबसाईट पर उपलब्ध है। जागरूकता वाहन के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का प्रचार – प्रसार किया जा रहा है। प्रचार वाहन में लगे एल.ई. डी. स्क्रीन के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।
