कटिहार /रितेश रंजन
कटिहार के कुरसेला से समेली लौट रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों को ट्रक ने पीछे से रौंद दिया । जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक को जप्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना खैरा मोड़ के समीप रात 10:30 बजे की है। जब कुरसेला से डूमर निवासी कुंदन कुमार और अजय कुमार एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान खैरा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से रौंदा डाला। जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही कुर्सेला पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है और शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं इस घटना की सूचना परिजनों को भी दी गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
Post Views: 141