दिघलबैंक में बीएलओ की समीक्षा बैठक,बीडीओ ने दिए सख्त निर्देश

SHARE:

दिघलबैंक/मो अजमल

प्रखंड कार्यालय दिघलबैंक में मंगलवार को बीडीओ बप्पी ऋषि की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के उन बीएलओ बूथ लेवल ऑफिसर को बुलाया गया था, जिन्होंने युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अपेक्षाकृत कम जोड़ा है।

बैठक के दौरान बीडीओ ने एक-एक बीएलओ के कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें अभियान चलाकर अधिक से अधिक नए युवा मतदाताओं को सूची में शामिल करने का सख्त निर्देश दिया। बीडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके अलावा बीडीओ ने ये भी निर्देश दिया कि मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किए जा रहे आवेदनों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम सूची से वंचित न रह जाए।

इस अवसर पर बीडीओ बप्पी ऋषि के साथ प्रखंड के दर्जनों बीएलओ उपस्थित थे। बैठक में निर्वाचन कार्यों को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए गए।

सबसे ज्यादा पड़ गई