EXCLUSIVE :जियापोखर पुलिस और एसएसबी ने मादक पदार्थ के साथ एक को दबोचा,6.46 ग्राम एमडी बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/रणविजय


किशनगंज जिले के भारत नेपाल सीमावर्ती थाना जियापोखर की पुलिस और सीमा पर तैनात एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक शख्स को 4.46 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी ।

जिसके बाद पुलिस ने उक्त मादक पदार्थ के तस्कर जिसका नाम तहसीम बताया जा रहा है उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आज देर शाम को थाना क्षेत्र के कन्हैयाजी हाट के समीप उसे धर दबोज लिया गया.

तलाशी के दौरान उसके पास से एक पुरिया मादक पदार्थ की बरामदगी हुई है. पुलिस ने मादक पदार्थ के अलावे एक स्कूटी और एक फोन भी जब्त किया है.

वहीं पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है. इस कार्रवाई में जियापोखर और पौआखाली थानाध्यक्ष बिकास कुमार और आशुतोष मिश्रा मुख्य रूप से शामिल थें

EXCLUSIVE :जियापोखर पुलिस और एसएसबी ने मादक पदार्थ के साथ एक को दबोचा,6.46 ग्राम एमडी बरामद

error: Content is protected !!