सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
संवाददाता/ किशनगंज
बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर टाउन थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और एसडीपीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान शहर के प्रबुद्ध जनों ने बेबाकी से अपनी बातों को रखा और कई समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि किशनगंज जिला गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है।
यहां सभी पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाया जाता है। उम्मीद है की हर पर्व की तरह बकरीद का पर्व भी शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न होगा। एसडीएम ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाये जाने की अपील की। वहीं एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि पर्व को लेकर शहर के चिन्हित स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

पर्व के दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने से बचें। इसके लिए कानून में भी सजा का प्रावधान है।
बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि शहर वासी और पार्षद गंगा जमुनी तहजीब को अक्षुण्य बनाए रखने में तत्पर रहे है और इस बार भी शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार संपन्न होगा।बैठक में अंचलाधिकारी राहुल कुमार,थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन मुनाजिर फ़ानी,मनीष जालान,इमाम अली उर्फ चिंटू,संजय पासवान,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।