संवाददाता/ किशनगंज
राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा कमेटी का पुनर्गठन करते हुए गुरुवार को अधिसूचना जारी की गई ।मालूम हो कि किशनगंज निवासी सरदार लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा को आयोग का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है जबकि किशनगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दास को सदस्य मनोनीत किया गया है ।
जिसके बाद गुरुवार की देर संध्या जब सरदार लक्खा सिंह और शिशिर कुमार दास किशनगंज पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत समर्थकों के द्वारा किया गया। वंदेभारत ट्रेन से किशनगंज स्टेशन पहुंचने पर भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया ।
वही सार्थकों के द्वारा गाजे बाजे के साथ शहर में जुलूस निकाला गया और जम कर आतिशबाजी की गई ।इस अवसर पर सरदार लक्खा सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का आभार जताया और कहा कि एक लंबे समय के बाद सिख समाज को अल्पसंख्यक आयोग में रखा गया है वो उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
वही अधिवक्ता शिशिर कुमार दास ने कहा कि जो भी कमियां है उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा ।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि आज का दिन होली दीपावली ईद बकरीद से कम नहीं है।इस अवसर पर सुशांत गोप,ज्योति कुमार सोनू,कमलेश शर्मा,श्यामल कुमार दास सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे ।
