धमदाहा/पूर्णिया/प्रतिनिधि
भू स्वामी को बेदखलकर अतिक्रमित किए हुए जमीन को अंचल अधिकारी धमदाहा की अगुवाई में पुलिस बल के सहयोग से खाली कर दिया गया है। इस संबंध में अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ ने बताया कि चंपावती पंचायत के राजस्व मौज चंपावती थाना संख्या 117 खाता 281 खेसर 160 रखवा 96 डिसमिल जमीन को मुक्त करने को लेकर अंचल कार्यालय में वाद संख्या 4 वर्ष 2023-24 चल रहा था।
जिसमें वाद के समापन के पश्चात जमीन पर दखल कब्जा दिलाने का आदेश अंचल कार्यालय के पत्रांक 999 दिनांक 15. 5. 2025 द्वारा बेदखली वाद संख्या 4/2023- 24 संधारित कर अतिक्रमित भूमि को खाली करने का आदेश पारित किया गया था। परंतु अवैध कब्जाधारी के द्वारा अतिक्रमित जमीन को खाली नहीं किया गया।
जिसके आलोक में अनुमंडल विकास पदाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा कार्यालय के ज्ञापन 1429 दिनांक 17.05.2025 द्वारा दंडाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी धमदाहा कुमार रवींद्रनाथ एवं सरसी थाना अध्यक्ष तथा 20 की संख्या में पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर जमीन को मुक्त करने का आदेश प्राप्त हुआ था। मंगलवार को राजस्व अधिकारी अंचल अमीन की मौजूदगी में उपरोक्त अतिक्रमित जमीन को नापी करवाने के पश्चात सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त करवा कर भू स्वामी को सौंप दिया गया है। इससे पूर्व पक्षों के द्वारा जमीन को आज अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु यह लोगों के साथ बैठकर समझौता नामा भी बनवाया गया हैं।