संवाददाता/ किशनगंज
राज्य खाद्य निगम किशनगंज के सहायक प्रबंधक यशवर्धन मिश्रा को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार की रात सदर थाना की पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर किशनगंज बाजार समिति स्थित राज्य खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक को पश्चिम पाली क्षेत्र से शराब के नशे में गिरफ्तार किया है।
दरअसल राज्य खाद्य निगम के सीएमआर गोदाम के सहायक प्रबंधक यशवर्धन एक राइस मिल के कर्मी के साथ शराब पार्टी पश्चिम पाली क्षेत्र में कर रहा था।
वही शराब के नशे में दोनों को पुलिस ने दबोच कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया मेडिकल जांच में सहायक प्रबंधक और राइस मिल के कर्मी का शराब पीने की पुष्टि होते ही दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
वही सहायक प्रबंधक यशवर्धन के मेडिकल जांच के दौरान ब्रेथ एनालाइजर मशीन में जब स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा फुंकने को कहा गया तो वह बार-बार बहाना कर रहे थे ।वही कई बार फूकने के बाद सहायक प्रबंधक का शराब का मात्रा 363 एमजी आया जो नॉर्मल से काफी अधिक है यानी सहायक प्रबंधक भारी मात्रा में शराब का सेवन कर रखा था ।
लेकिन अस्पताल में ब्रेथ एनालाइजर मशीन में नहीं फूकने का हर संभव प्रयास कर रहा था। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे को पानी फिरते हुए जांच करवाया ।वहीं शराब की पुष्टि अस्पताल में होते ही उसे गिरफ्तार कर सदर थाने ले गए और रात भर हवालात में रखा फिर शुक्रवार की दोपहर उसे हथकड़ी लगाकर थाने से न्यायालय ले गए। वहीं सरकारी मुलाजिम की शहर में शराब पीकर गिरफ्तारी की खबर आग की तरह फैलते ही लोगों में चर्चा का विषय बन गया ।
वहीं शराबी सहायक प्रबंधक के साथ गिरफ्तार स्थानीय एक राइस मिल के कर्मी रंजीत कुमार यादव अररिया का रहने वाला है। गिरफ्तार शराबी सहायक प्रबंधक और राइस मिल कर्मी के खिलाफ सदर थाना में उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।