पटना/संवादाता
बिहार के पूर्व डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडेय ने चुनाव लड़ने कि कायासो को तत्काल खारिज कर दिया है ।मालूम हो कि श्री पाण्डेय ने मंगलवार को वीआरएस लिया था जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वो चुनाव लड़ेंगे इसलिए इस्तीफा दिया है ।
लेकिन आज मीडिया को श्री पाण्डेय ने बताया कि आज की तारीख में मैं DGP नहीं हूं। वो जो नियम कानून हैं जो सरकारी अधिकारी पर लागू होते हैं वो मुझ पर अब लागू नहीं होते।श्री पांडेय ने कहा कि “मैंने न कोई पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन की है न ही मैं अभी कोई पॉलिटिल व्यक्ति हूं।
उन्होंने कहा कि जब किसी पार्टी को ज्वाइन करुंगा तो आप सबको बताकर के ज्वाइन करुंगा” ।सोसायटी में काम करने का तरीका केवल राजनीति ज्वाइन करना नहीं है। बिना राजनीति ज्वाइन किए हुए भी समाज में सेवा की जा सकती है। श्री पाण्डेय ने कहा मैं जब तय करुंगा की राजनीति में जाना है और तय करुंगा की कौन सी पार्टी में जाना है मैं बता दूंगा ।
हालाकि आज शाम हो सोशल मीडिया पर संवाद करने वाले है उस समय वो क्या कहते है यह देखने वाली बात होगी ।मालूम हो कि अभी करीब 5 महीने बाकी थे उनकी सेवा समाप्ति के उससे पहले वीआरएस ले कर उन्होंने चुनाव लड़ने कि अटकलों को तेज कर दिया था ।मालूम हो कि तत्काल गृह विभाग ने संजीव कुमार सिंघल को डीजीपी बिहार का प्रभार सौंपा है ।





























