कटिहार/रितेश रंजन
शिव मंदिर चौक पर चालीसा हाट जाने वाली सड़क प्रभु दयाल अग्रवाल के नाम से जाना जाएगा
शिव मंदिर चौक से चालीसा हाट सड़क का नाम प्रभु दयाल अग्रवाल पथ के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम द्वारा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मालूम हो कि शिव मंदिर चौक पर पथ के नामांकन को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो के द्वारा इस पथ का शिलापट अनावरण कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आम जन मौजूद थे और सभी के चेहरों पर काफी खुशी दिख रही थी।

बता दें कि पूर्व निगम पार्षद स्व प्रभु दयाल अग्रवाल काफी मिलनसार व्यक्ति थे और सामाजिक क्षेत्रों में उनका काफी नाम था। जिसे लेकर यहां के आमजन ने इस सड़क का नाम स्व प्रभु दयाल अग्रवाल के नाम पर रखने का मांग की थी। जिसमें नगर निगम की बोर्ड की बैठक में इसे पारित किया गया। इस मौके पर उनके बेटे अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज खुशी का दिन है। मेरेे पिता के द्वारा किए गए कार्यों का लोगों ने काफी सम्मान किया और उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद भी उनके नाम पर सड़क का नाम रखा गया है।वार्ड पार्षद बिमल सिंह बेमानी ने कहा कि नगर निगम की बैठक में नाम परिवर्तन का निर्णय लिया गया था जिसके लिए सभी पार्षद का आभार व्यक्त करते है कि स्व पार्षद को सम्मान दिया गया है ।





























