कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड कार्यालय कोचाधामन परिसर स्थित तालाब का जीर्णोद्धार नहीं हुआ है। इससे तालाब पूरी तरह सूख चुका है साथ ही तालाब जलकुंभी से भर गया है। हालांकि जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार की योजना है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक समय था जब इस तालाब में पानी भरा रहता है जो प्रखंड कार्यालय की खूबसूरती को चार-चांद लगाता था। लोग इसमें आकर स्नान व पूजा पाठ भी किया करते थे। वर्तमान में यह तालाब देखरेख के अभाव में मृत पड़े हैं।
जबकि यह तालाब प्रखंड मनरेगा कार्यालय के सामने 15 मीटर की दूरी पर अवस्थित है। प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल ने इस तालाब का जायजा लिया था और मनरेगा पीओ मुस्तफा जमाल अंसारी को तालाब का जीर्णोद्धार कराए जाने की बात कहे थे।






























