ठाकुरगंज में यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज/मो मुर्तुजा

सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई अमलझाड़ी टोल प्लाजा के समीप यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला गया।दो पहिंया वाहन चालकों को डेमो के माध्यम से हेल्मेट नहीं प्रयोग करने से होने वाले समस्या को विस्तार पुर्वक बताया‌।

इस संदर्भ में बताते चलें की पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के आदेशानुसार यातायात थाना प्रभारी धन प्रसाद एवं ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद असर्फी की उपस्तिथि में अमलझाड़ी टोल प्लाजा के समीप हेल्मेट प्रोत्साहन सड़क सुरक्षा अभियान चला कर मोटरसाइकिल चालकों को जागरूक किया गया। वहीं यातायात थाना अध्यक्ष धन प्रसाद के अनुसार उक्त कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चला गया जो पुरे ज़िले में आगे लगातार जारी रहेगा वहीं उन्होंने यह भी बताया की उक्त जागरुकता अभियान के दौरान कुल बारह वाहन चालकों को हैल्मेट देकर प्रोत्साहित किया गया ।

एवं बेगैर हैल्मेट वालों से कुल 54000 चौव्वन हजार रुपए का फाईन ओनलाइन काटा गया वहीं ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मक्शूद असर्फी ने उपस्थित वाहन चालकों से कहा की वाहन चालक जब भी घर से बाहर निकले तो हैल्मेट जरुर लगाकर निकलें क्यों आप के घर से निकलने के बाद आप का परिवार आप का घर आने का इंतजार करता होगा यदि आपके साथ कोई हादसा हो जाता हैं तो आप का सुरक्षा आप का हैल्मेट जरुर करेगा ।

उन्होंने हैल्मेट लगानें वाले वाहन चालकों को मिठाई खिला कर यातायात नियमों के पालन करने का स्वागत किया वहीं यातायात थाना प्रभारी एंव स्थानीय पुलिस के सुड़क सुरक्षा अभियान के दौरान कई दो पहिंया वाहन चालकों को पुलिस से बचकर रास्ता बदल कर चलतें देखा गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य से यातायात थाना अध्यक्ष किशनगंज धन प्रसाद, ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मक्शूद असर्फी ,एस आई ठाकुरगंज शत्रु धण कुमार, टोल टैक्स कार्यलय प्रभारी राजु पांडे के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Leave a comment

ठाकुरगंज में यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान