किशनगंज /प्रतिनिधि
मवेशी तस्करों के खिलाफ किशनगंज पुलिस द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है ।उसक्रम में शुक्रवार को
किशनगंज जिला अंतर्गत पोठिया को गुप्त सूचना मिली कि पोठिया से पहाड़कट्टा जाने वाली सड़क से मवेशी तस्करों द्वारा मवेशी की तस्करी की जाने वाली है, इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु तत्काल पोठिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पोठिया चौक से पहाड़कट्टा जाने वाली सड़क में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था
।इसी क्रम में पोठिया चौक की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन जिसका रजि० नं0-WB73G2541 पुलिस दल को देख सड़क किनारे वाहन खड़ा कर भागने लगा, जिसका पीछा किया गया परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप चालक फरार होने में सफल रहा। तत्काल सतर्कता बरतते हुए पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें तीन मवेशी एवं एक देशी कट्टा (अवैध हथियार) बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में मामला अवैध मवेशी तस्करी एवं अवैध हथियार रखने से संबंधित प्रतीत होता है। पोठिया थाना द्वारा मौके से बरामद सामग्री को विधिवत् जब्त कर लिया गया है एवं अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत पोठिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।