भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट मोड में एसएसबी जवान,हर आने जाने वाले की हो रही है जांच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी, फतेहपुर बीओपी प्रभारी अरुण घोष की निगरानी में एसएसबी जवान सतर्क ।हर आने जाने वाले की हो रही है जांच

रिपोर्ट : विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ फतेहपुर (नेपाल सीमा) – भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए एसएसबी 12वीं बटालियन फतेहपुर के जवानों ने चौकसी बढ़ा दिया है। फतेहपुर बीओपी प्रभारी अरुण घोष के नेतृत्व में सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।मालूम हो कि भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी पूरी तरह सतर्कता बरत रही है।

सीमा पार से किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से एसएसबी जवानों द्वारा आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है। साथ ही संदिग्ध वाहनों और सामानों की जांच भी की जा रही है, जिससे सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

बीओपी प्रभारी अरुण घोष ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत एसएसबी को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

भारत-नेपाल खुली सीमा होने के कारण यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी से स्थानीय नागरिकों में भी सुरक्षा को लेकर विश्वास बना हुआ है।इधर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में भी पुलिस के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है साथ ही निगरानी रखी जा रही है।

Leave a comment

भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट मोड में एसएसबी जवान,हर आने जाने वाले की हो रही है जांच