मो मुर्तुजा/ठाकुरगंज
ठाकुरगंज पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का सफलता पूर्वक उद्बेधन किया है ।मालूम हो कि बीते मंगलवार को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के छैतल पंचायत के ननकार गांव से एक शादी समारोह से हुए बाईक चोरी कांड उद्भेदन करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। बहादुरगंज पुलिस के सहयोग विगत 22 अप्रैल को चोरी हुई बाइक संग शातिर चोर को दबोचा है।उसके दूसरे आरोपी की तलाश में ठाकुरगंज पुलिस जुटी हुई है।
वहीं थाना अध्यक्ष मकसूद असर्फी ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त गिरफ्तार व्यक्ति का
नाम बरसातु उम्र 41 वर्ष बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बाभनटोली का निवासी है।उसके दूसरे साथी का नाम दिलशाद मोहम्मद नगर निवासी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।विगत 22 अप्रैल को गलगलिया थानाक्षेत्र कुम्हारटोली निवासी मुजाहिद आलम शादी समारोह में दावत खाने रूईधासा ननकार आए थे। शादी समारोह से ही उनकी मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत ठाकुरगंज थाने में की थी।
जिसके बाद टोला प्लाजा में दो व्यक्ति पीड़ित के बाइक ले जाते दिखे।जिसके बाद ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार व पुलिस बल की टीम गठित की गई। बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशीकांत कुमार के सहयोग से आरोपी के घर छापेमारी करते हुए आरोपी संग दो चोरी के बाइक जब्त किए गए हैं।आरोपी पर बहादुरगंज थाने में जान से मारने व मारपीट व चोरी के मामले भी दर्ज है।आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वो दिलशाद के साथ मिलकर बाइक चोरी करके बंगाल में बेच देता था।
आरोपी के पास से बाइक तोड़ने वाले दो उपकरण भी बरामद हुए।पुलिस आरोपी के दूसरे साथी की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी में लगे हुए हैं। उधर महज तीन दिनों के अंदर चोरी हुए बाईक बरामद किए जाने से क्षेत्र में पुलिस प्रशासन का वाह वाही हो रहा हैं।