किशनगंज रेलवे स्टेशन से आधा दर्जन नाबालिग बच्चों को किया गया रेस्क्यू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर बाल तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 6 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। ये सभी बच्चे बेंगलुरु में मजदूरी करने जा रहे थे।

एएसआई हरिओम सिंह ने आरपीएफ और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई। किशनगंज रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म  नंबर 2 पर संदिग्ध हालत में घूम रहे इन बच्चों को देखा गया।

रेस्क्यू किए गए सभी बच्चे 12 से 14 साल की उम्र के हैं। इनमें तबारक, मुकेश कुमार बहारदार, बाबू आलम, मोहम्मद अरमान, अबुल लैस और सादिक आलम शामिल हैं। ये बच्चे अररिया और किशनगंज जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं।

रेलवे पुलिस के द्वारा पूछताछ में पता चला कि सभी बच्चे मजदूरी के लिए बेंगलुरु जा रहे थे। पुलिस ने सभी बच्चों को बचाकर आरपीएफ पोस्ट ले गई। आवश्यक कार्रवाई और सत्यापन के बाद सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन किशनगंज के पर्यवेक्षक अब्दुल कयूम को सौंप दिया गया है, फिलहाल आगे की कारवाई की जा रही है।

Leave a comment

किशनगंज रेलवे स्टेशन से आधा दर्जन नाबालिग बच्चों को किया गया रेस्क्यू