किशनगंज में एक साथ दो दोस्तों की उठी अर्थी परिजनों के करुण चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ/ किशनगंज

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में दो दोस्तों की अर्थी एक साथ उठने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया ।मालूम हो कि सोमवार को प्रखंड के राजबान में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोनों दोस्तों यथा मोहम्मद सारीक आलम और मोहम्मद रकीब आलम की मौत हो गई थी ।

जिसके बाद मंगलवार को दोनों ही दोस्तों की अर्थी जब एक साथ गांव से उठी तो परिजनों के करुण चीत्कार से पूरे गांव में मातम पसर गया। दोनो युवकों के असमय निधन से हर आंख नम थी।हजारों गांव वालो ने नम आंखों से दोनों दोस्तों को अंतिम विदाई दी। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों ही दोस्त काफी व्यवहारिक थे और पढ़ाई में भी अव्वल थे।

दोनो ही दोस्तों ने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया था। युवकों की मौत से घर वालों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है । मां सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस हादसे के बाद परिजनों को ढांढस बंधाया है।

Leave a comment

किशनगंज में एक साथ दो दोस्तों की उठी अर्थी परिजनों के करुण चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन