अररिया /अरुण कुमार
देवघर में आयोजित राज्य स्तरीय अबाकस प्रतियोगिता में अबाकस अकादमी फारबिसगंज द्वारा संचालित मास्टरमाइंड अबाकस के छात्र अर्णब जायसवाल, आर्य सिंह और आसाया यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते है जिले का नाम रौशन किया। देवघर के डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बिहार और झारखण्ड के प्रतिभागियों के बीच प्रातः 9 बजे से प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई।
चन्द मिनटों में सबसे अधिक और सटीक ज़बाब देने वाले प्रतिभागी अपने लेवल में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिला। जिसमें फारबिसगंज के अर्नब जयसवाल को गोल्ड मेडल, आर्या सिंह को सिल्वर और आसाया यादव को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए। इसके अलावे थेयोफिलस यादव और आयरा गौस ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया और मेडल प्राप्त किया।
मास्टरमाइंड अबाकस के मुख्यालय इन्दौर से अभिधा ने कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई। मुख्य अतिथियों में कई लोग मौजूद थे। सभी अतिथियों में मास्टरमाइंड अबाकस में सबसे तेज मैथेमेटिक्स कैलकुलेशन के फायदे गिनवाए। कैलकुलेटर से भी तेज कैलकुलेशन कर सभी दर्शकों को अचंभित कर दिया। बड़ी संख्या में प्रतिभागी और अभिभावक मौजूद थे।
