बहादुरगंज (किशनगंज):- प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष किशलय सिन्हा ने की। बैठक के शुरुआत में सदस्य सचिव सह बीडीओ सुरेंद्र तांती एंव अन्य अधिकारियों द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी नव मनोनीत सदस्यों को पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया।
बैठक के दौरान समिति के सदस्य बन्टी सिन्हा ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण पृच्छा पत्र जारी किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आमजनों को मिले इसके लिए कई वर्षों बाद पुनः बीस सूत्री का गठन किया गया है ।
ताकि योजनाओं में पार्दर्शिता आए, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र में विलंब, नगर क्षेत्र में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा मनमानी करने, दाखिल खारिज में नाम में गड़बड़ी सहित कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। बैठक के दौरान अन्य सदस्यों ने भी विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा किए।
बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष किशलय सिन्हा, उपाध्यक्ष हरिहर पासवान, सदस्य सचिव सह बीडीओ सुरेंद्र तांती, सदस्य बन्टी सिन्हा, मुज्जफर हुसैन, नजीरुल इस्लाम, अनिसुर्रहमान, अनिल कुमार, पूस लाल, संजय सिंह, फिरोज आलम, मुमताज आलम, काश्मीरी बेगम, शमीम अख्तर सहित कई प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।