शिक्षक के खाते से साइबर ठगो ने 1 लाख 95 हजार रुपए निकाले,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

देश में साइबर ठग बड़े पैमाने पर सक्रिय है। सरकार द्वारा ठगी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।बावजूद इसके साइबर ठग लोगों को शिकार बना लेते है ।ताजा मामला किशनगंज शहर का है जहां एक शिक्षक को ठगो ने शिकार बनाया है।

मालूम हो कि साइबर बदमाश के द्वारा 1 लाख 95 हजार रुपए की निकासी कर ली गई जिसके बाद पीड़ित शिक्षक के द्वारा थाना में आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई गई है।पीड़ित शिक्षक राजा राम पोद्दार आशालता मध्य विद्यालय में शिक्षक है।पीड़ित शिक्षक ने सदर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी है। पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर लिया है। पीड़ित शिक्षक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।केस का अनुसंधान भी प्रारंभ कर दिया गया है।

पीड़ित शिक्षक ने बताया कि 18 अप्रैल को डेमार्केट सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गए थे।सब्जी खरीदने के दौरान ही उनकी मोबाइल चोरी हो गई थी।उनके शर्ट के पॉकेट से किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया।पीड़ित शिक्षक को लगा की पहले मोबाइल सिम लॉक कर दूसरा सीम निकाल लेते है।इस बीच उन्होंने नया मोबाइल और सीम लिया।मोबाइल गुम होने के एक दिन बाद जब पीड़ित शिक्षक ने नया सीम लगाया,तब वे मैसेज देखकर चौंक गए।उनके दूसरे मोबाइल में रुपए निकासी का मैसेज आया।18 अप्रैल को फोन पे के माध्यम से साइबर बदमाश ने रूपये की निकासी की।इसके बाद साइबर बदमाश द्वारा 19 अप्रैल को दो बार रूपये की निकासी की गई।जिसमें कुल 1 लाख 95 हजार रुपए की निकासी की गई।

उन्हें साइबर फ्रॉड की आशंका हुई और बैंक पहुंचे और जब बैंक का स्टेटमेंट निकाला तब जाकर उनके साथ साइबर फ्रॉड होने की जानकारी मिली।इसके बाद शिकायत दर्ज करवाने सदर थाना पहुंचे और आवेदन देकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

Leave a comment

शिक्षक के खाते से साइबर ठगो ने 1 लाख 95 हजार रुपए निकाले,जांच में जुटी पुलिस