टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलवारी गांव के नजदीक फतेहपुर जाने वाली सड़क पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। यह सड़क हादसा राजबान के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने टकराने से हो गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद सारीक आलम पिता नसीम (डीलर) और मोहम्मद रकीब आलम पिता जाहिदुर रहमान के रूप में हुई है।
दोनों युवक फुलबाड़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों को सड़क से हटाया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और स्थिति को संभाला। दोनों युवकों की असमय मौत से उनके घरों में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही हटगांव पंचायत के मुखिया तस्लीम अतहर घटनास्थल पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी ने भी इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
प्रखंड प्रमुख उजाला प्रवीन ने इस हादसे को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया। इसके अलावा, स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग भी मौके पर पहुंचा और उन्होंने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिस राजबान क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई, वह पहले भी कई सड़क हादसों का गवाह बन चुका है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।




