किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम को एक एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग के आरोप में ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ ने एक यात्री को हिरासत में ले लिया।ट्रेन में चल रहे स्कॉर्ट पार्टी ने यात्री को किशनगंज आरपीएफ के हवाले कर दिया।
उसके विरुद्ध रेलवे एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है।पकड़ा गया यात्री बंगाल के ग्वालपोखर निवासी वाहिद अली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12408 की जंजीर खींचकर स्टेशन के उतरने वाला था।ट्रेन में सुरक्षा के तैनात स्कॉर्ट पार्टी की नजर पड़ते ही उसे हिरासत में ले लिया गया।
Post Views: 20