चार डिसमिल जमीन के लिए हुआ था विवाद। पोठिया थाना क्षेत्र की घटना
रिपोर्ट :अब्दुल करीम
किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरुखाल पंचायत के जागीरगच्छ गांव में मात्र चार डिसलमिल जमीनी विवाद को लेकर, दो पक्षों के बीच आपसी मारपीट में पिछले एक माह से जिंदगी और मौत से जूझ रहा है..गृहस्वामी मुहम्मद हिसाब उद्दीन।
घटना के बारे में बताया जाता हैं कि गृहस्वामी हिसाब उद्दीन की बहन नेअपने हिस्से की चार डिसमिल जमीन गांव के ही मुस्लिम नामक एक व्यक्ति को बेच दिया था…मुस्लिम के द्वारा खरीदे गए चार डिसमिल जमीन में पोजीशन को लेकर हिसाब उद्दीन और मुस्लिम के बीच विवाद होने लगा.जिसके बाद हिसाब उद्दीन जब अपने बेटे के साथ निजी जमीन पर मकान निर्माण कर रहे थे उसी दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया । सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से हिसाब उद्दीन गम्भीर रूप से घायल हो गए थे,और आज हिसाब उद्दीन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
हिसाब उद्दीन के पुत्र ने बताया कि मुस्लिम उसके कीमती जमीन पर दावा कर रहा है जबकि उन्होंने जिस जमीन को खरीदा है उसे देने के लिए वो तैयार है।उन्होंने बताया कि मुस्लिम के द्वारा उसके पिता को बेरहमी से पीटा गया जिसे देखकर इंसान का दिल दहल जाए।
उन्होंने बताया कि उनके पास उतना पैसे नहीं है की पिता का इलाज कर पाएं, जो भी पैसा था वो इलाज में चला गया।उन्होंने बताया कि घटना को लेकर एक माह पूर्व पोठिया थाना में मामला दर्ज किया है लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वही हिसाब उद्दीन की पुत्री का कहना है कि आरोपियों के द्वारा दिनदहाड़े घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी पिटाई और दुर्व्यवहार किया गया है।परिजनों ने कहा कि वो डर के साए में जी रहे है और उन्हें इंसाफ चाहिए।
वही किशनगंज एसपी सागर कुमार ने कहा कि मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया गया है..उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद में घायल व्यक्ति इलाजरत है,मामले का अनुसंधान चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की बात कही है ।




