टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के फरार अभियुक्तों के घर टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा गुरुवार को इश्तिहार चिपकाया गया। टेढ़ागाछ थाना के अपर थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 80/24 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में पूर्व में मामला दर्ज किया गया था।
जिसके बाद व्यावहार न्यायालय के आदेशानुसार वारंटी अभियुक्तों के घर इश्तेहार लगाया गया। प्रसंगाधीन कांड के प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र स्थित फुलबरिया निवासी नवाब पिता कादिर, लल्लू पिता उस्मान उर्फ बुचवा एवं रामपुर के दिलशाद पिता मुस्लिम के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया था। वारंट के बाद इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
जिसके बाद न्यायालय द्वारा इश्तेहार निर्गत किया गया।जिसे गुरुवार को अभियुक्तों के घर में चिपकाया गया। साथ ही अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि अभियुक्त एक महिने के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।