टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाटगाँव पंचायत के वार्ड संख्या 07 एवं 12 में बीते तीन महीना से लो वोल्टेज की गंभीर समस्या चल रही है।उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी बेखबर है।ज्ञात हो कि संबंधित उपभोक्ता बार बार बिजली विभाग के जेई से मिलकर लौ वोल्टेज की समस्या दूर करने का आग्रह किया।
लेकिन बीते तीन माह के बाद भी किसी उपभोक्ता के घरों में बल्ब तक नहीं जलती है।इस तरह से लौ वोल्टेज से क्या किसी का कोई काम चलेगा।हाटगाँव के लोग लौ वोल्टेज से परेशान हैं। बढ़ती गर्मी में यह समस्या लोगों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को तीन बार पहले ही सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गर्मी के इस मौसम में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं के भविष्य से बिजली विभाग खिलवाड़ कर रही है।
अंधेरा रहने के कारण बच्चे अपना होमवर्क नहीं बना पाते हैं। जिससे बच्चों को शिक्षक से डाट सुननी पड़ती है और वे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं। वार्ड वासियों ने बिजली विभाग से जल्द ही इस लौ वोल्टेज की समस्या को दुरुस्त करने की मांग की है,अन्यथा वे बिजली विभाग के वरोध में सड़क पर आएंगे।