कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के डेरामारी पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित मोहन मारी गांव निवासी अनिल कुमार सिंह की पुत्री रीतु कुमारी ने बीसी एण्ड ईबीसी बालिका आवासीय प्लस टू विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है।
रीतु कुमारी की इस सफलता पर स्वजनों में हर्ष है।रीतु कुमारी डेरामारी पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय मोहनमारी के वर्ग पंचम का छात्रा है। आदर्श मध्य विद्यालय मोहनमारी के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव, सहायक शिक्षक शमीम अख्तर इत्यादि शिक्षकों ने रीतु कुमारी की इस सफलता पर उसे बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव ने कहा कि रीतु कुमारी की आगे की पढ़ाई बीसी एण्ड ईबीसी बालिका आवासीय प्लस टू विद्यालय में निशुल्क होगी।
Post Views: 305