किशनगंज:साइबर ठगो ने 50 हजार खाते से उड़ाया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है जहां मोबाईल पर कॉल कर खाताधारी के बैक खाते से 50 हजार उड़ाया गया है। मामला थाना क्षेत्र के बनगामा लोहागाड़ा का है।जहां साइबर ठग द्वारा शमशाद आलम पिता जमील आलम के बैंक खाते से 50 हजार की ठगी की गई है।

वहीँ पीड़ित ने घटना की शिकायत साइबर थाना किशनगंज में करते हुए कहा है कि दिनांक 17 मार्च को उनके मोबाईल नंबर पर एक कॉल आया जिसे रिसीव करते ही कट गया।

उसके ठीक घंटे भर बाद पहले 20 हजार फिर 30 हजार रुपया डेबिट होने का उनके मोबाईल पर मेसेज आया। पीड़ित के अनुसार यह राशि उन्होंने घर की मरम्मती के लिए किसी से कर्जा लेकर बैक खाते में रखा था।

Leave a comment

किशनगंज:साइबर ठगो ने 50 हजार खाते से उड़ाया