किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना की पुलिस ने शहर के ढेकसारा चाय बगान के पास से एक युवक को 23 पुड़िया स्मैक जैसे मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।गिरफ्तार युवक की पहचान सूरज निवासी टेउसा के रूप में हुई है।
सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की ढेकसारा चाय बगान के पास एक युवक को कुछ लोगों के द्वारा घेरकर रखा गया है।सूचना मिलने पर सदर थाना की प्रशिक्षु अवर निरीक्षक पुष्पांजलि भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।कुछ देर बाद सदर सीओ राहुल कुमार भी मौके ओर पहुंचे।बतौर मजिस्ट्रेट सीओ राहुल कुमार के समक्ष पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई।
जिसके बाद तलाशी लेने पर पकड़े गए युवक कोई पास से स्मैक जैसे मादक पदार्थ की पुड़िया बरामद की गई।स्मैक जैसे मादक पदार्थ की पुड़िया बरामद होते ही।आरोपी युवक की गिरफ्तार कर किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।पकड़े गए युवक से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई है।पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है की उक्त स्मैक जैसे मादक पदार्थ को किसके पास से लाया गया था।किसके पास दिया जाना था।आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।


