तेजप्रताप यादव पर बरसे मंत्री विजय मंडल,सख्त कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

राजद नेता सह पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा होली पर पुलिस कर्मी से ठुमका लगाए जाने के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो चुकी है ।वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के नेता राजद पर हमलावर है ।उसी क्रम में बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने तेज प्रताप यादव और लालू प्रसाद यादव पर जोरदार निशाना साधा है।

विजय मंडल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेज प्रताप एवं तेजस्वी की यह पुरानी आदत रही है ।उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है ,राजद पार्टी की संस्कृति ही यही है।श्री मंडल ने कहा कि तेज प्रताप खुद कानून तोड़ते हैं और बाद में कानून पर सवाल खड़ा करते हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो पर कारवाई होनी चाहिए।

वही बिहार में बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर श्री मंडल ने कहा कि कानून व्यवस्था खराब नहीं हुआ है बल्कि कुछ लोग 2005 से पहले का बिहार बनाना चाहते है, जिसे बनने नहीं दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रही है और अड़ंगा लगाने वाले पर कारवाई जरूर होगी।

Leave a comment

तेजप्रताप यादव पर बरसे मंत्री विजय मंडल,सख्त कारवाई की मांग