जंगली हाथियों के झुंड ने मक्के और केले की फसल को रौंदा, किसानों का हुआ लाखो का नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक

किशनगंज में जंगली हाथियों के झुंड ने घुसकर जमकर उत्पाद मचाया है। जहां हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के फसलों को तोड़ते हुए काफी नुकसान पहुंचाया हैं। हाथियों के इस उत्पाद से इलाके में लोग काफी दहशत में है, और लाखो की क्षति हुई है। जिससे किसान परेशान है तो इधर जंगली हाथियों के डर से लोग रतजग्गा कर रात गुजारने को मजबूर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों की झुंड नेपाल सीमा से 8 से 10 किलोमीटर अंदर के गांव में प्रवेश कर गए।मिली जानकारी के मुताबिक दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के पदमपुर, बारामसिया, इचामारी, इस्टेट पदमपुर, तालबारी सहित अन्य कई गांव में रविवार अहले सुबह करीब 4 बजे जंगली हाथियों के झुंड ने प्रवेश करते हुए किसानों के फसलों को बर्बाद किया है। लगभग 7 की संख्या में हाथियों की झुंड ने तबाही मचाया है।

साथ ही हाथियों ने गांव के किसानों के मक्का व केला के फसल को भी अपने भारी भड़कम पैरों से रौंदते हुए नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों की लाखो की क्षति हो गई है। पीड़ितो ने बताया कि हाथियों की झुंड उनके खेतों में घुसकर मक्के और केले की फसल को भारी क्षति पहुँचाया है। हर साल नेपाल से हाथी घुसकर काफी उत्पाद मचाया करते है। पूर्व में कई जाने में जा चुकी है, मगर प्रशासन के द्वारा हाथियों को भगाने के लिए अबतक कोई भी ठोस व मजबूत कदम नहीं उठाया गया है।

Leave a comment

जंगली हाथियों के झुंड ने मक्के और केले की फसल को रौंदा, किसानों का हुआ लाखो का नुकसान