किशनगंज /प्रतिनिधि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” लगाने की अपील के बाद बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक वृक्षारोपण की मुहिम में शामिल हुए है।उसी क्रम में पौधों को लगाने के बाद उनके संरक्षण का संकल्प लेते हुए सिलीगुड़ी के डॉ पंकज जैन ने “एक पेड़ मां के नाम” की श्रृंखला की शुरुआत की है।
इसी क्रम में शनिवार को शहर के सिंघिया स्थित किशनगंज ड्राइविंग स्कूल परिसर की दो एकड़ भूमि पर उन्होंने अपने मित्र,रिश्तेदार और पर्यावरण प्रेमियों के साथ मिलकर इस श्रृंखला की शुरुआत की है।

डॉ पंकज जैन की अगुवाई में पीपल,गुलमोहर,नीम,राधाचूड़ा, कृष्णाचूड़ा, गोकुल,बंदर लाठी,अर्जुन, मोहिनी आदि विभिन्न किस्म के पौधे लगाए।इस दौरान लोगों ने पेड़ो के संरक्षण का भी संकल्प लिया।
मौके पर नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन तिलोकचंद जैन,आंची देवी जैन,डॉ भरत,डॉ निधि,किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन,सचिव परवेज आलम गुड्डू, तारिक इकबाल,रेडक्रॉस सचिव मिक्की साहा,डिम्पल शर्मा,प्रभात अग्रवाल, डॉ कुमार शैलेन्द्र, डॉ रश्मि,मोनालिसा शैलेंद्र, प्रमोद कुमार पप्पू,मनोव्वर रिजवी,संजय किल्ला,सुभाष अग्रवाल, सुनील अगरबत्ती, विकास जालान, फैज़ सहित कई गणमान्य मौजूद थे जिन्होंने डॉ पंकज के इस पहल की सराहना की साथ ही अन्य लोगो को भी वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।


