कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा द्वारा कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह को बेहतर पुलिसिंग व उत्कृष्ट कार्य को लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से कोचाधामन पुलिस महकमे में खुशी व्यक्त है।बता दें कि कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के द्वारा 12 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर अररिया जिला के जोकीहाट से तस्करी के लिए किशनगंज आ रहे तीन ट्रक में लदा 104 मवेशी को जब्त किया गया था।
साथ ही 14 तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। इतना ही नहीं 15 फरवरी को पश्चिम बंगाल से तस्करी के लिए ले जा रहे 466.06 लीटर अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक को जब्त किया था और तस्कर को भी मौके पर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। इसके अलावा थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने कोचाधामन थाने के लंबित लूट कांड 11/24,12/24 और 42/23 का सफल उद्भेदन किया है।


