अररिया /अरुण कुमार
अररिया के औराही हिंगना गाँव में कथाशिल्पी फनिश्वर नाथ रेणु की 104वीं जयंती धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गयी. रेणु परिवार और फारबिसगंज SDM शैलजा पांडे ने रेणु जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वहीं अररिया के साहित्यकार बसंत कुमार ने कहा कि अब रेणु का मैला आँचल बहुत बदल गया है. अब यहाँ कोई बीमारी से नहीं मरता. सबसे ख़ुशी की बात यह है कि अब रेणु के अररिया में मेडिकल कॉलेज भी बनने जा रहा है।
गौरतलब हो कि विश्व प्रसिद्ध आंचलिक साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की आज 104वीं जयंती है। फणीश्वरनाथ रेणु की जयंती और पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेणु की जयंती और पुण्यतिथि को राजकीय समारोह में मनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद हर साल उनकी जयंती समारोहपूर्वक मनाई जाती है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 173