राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस: बच्चों के स्वस्थ भविष्य की ओर एक बड़ा कदम
किशनगंज /प्रतिनिधि
बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (NDD) का आयोजन किया गया। इसके तहत जिले भर के 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा (Albendazole) खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत आज कोचाधामन प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहरमरी से हुई, जहां जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, डीपीएम डॉ. मुनाजिम, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. प्रीतम घोष, यूनिसेफ एसएमसी एजाज अफजल और डीडीए सुमन सिन्हा सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
बच्चों के लिए क्यों जरूरी है कृमिनाशक दवा?
कृमि संक्रमण बच्चों के विकास में बाधा डालता है। यह संक्रमण कुपोषण, एनीमिया (खून की कमी), पेट दर्द, थकान और रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी जैसी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न करता है। इससे बच्चों की स्कूल में उपस्थिति और सीखने की क्षमता भी प्रभावित होती है। कृमिनाशक दवा (Albendazole) इन समस्याओं को रोकने में मदद करती है और बच्चों को स्वस्थ, ऊर्जावान और अधिक सक्रिय बनाती है।जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा,राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाना और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। सभी अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों को कृमिनाशक दवा जरूर खिलाएँ ताकि वे स्वस्थ और सक्षम बन सकें।”
एनडीडी अभियान: स्वास्थ्य विभाग का विशेष प्रयास
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (NDD) को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष योजना बनाई है। इस अभियान के तहत:
✅ 1122744 बच्चों को कृमिनाशक दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
✅ छूटे हुए बच्चों को दवा देने के लिए 7 मार्च को मॉप-अप राउंड आयोजित किया जाएगा।
✅ स्वास्थ्य, शिक्षा और आईसीडीएस विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया गया है ताकि अभियान अधिक प्रभावी हो।
✅ जागरूकता बढ़ाने के लिए माइकिंग वैन, पोस्टर, बैनर और डिजिटल माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है।
✅ शिक्षकों, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है ताकि वे माता-पिता को जागरूक कर सकें।
सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा,
“कृमि संक्रमण को रोकने के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। कृमिनाशक दवा पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। मैं सभी अभिभावकों से अनुरोध करता हूँ कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और अपने बच्चों को दवा जरूर खिलाएँ।”
अभिभावकों से अपील: अपने बच्चों को दवा जरूर खिलाएँ
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य को सुरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा कृमिनाशक दवा से वंचित न रहे। इसके लिए विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आइए, इस अभियान को सफल बनाकर अपने बच्चों को स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ने में मदद करें! अपने बच्चों को कृमिनाशक दवा जरूर खिलाएँ और उनके बेहतर स्वास्थ्य की नींव रखें!