किशनगंज /प्रतिनिधि
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्था पुल के समीप रविवार को बाइक और ई-रिक्शा की सीधी टक्कर में दो महिला व एक छोटी बच्ची सहित सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद लोग सभी घायलों को निकट के छ्तरगाछ रेफरल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने तीन घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए किशनगंज रेफर कर दिया हैं।
घायलों की पहचान बाइक चालक मो• निजामुद्दीन उम्र 18 वर्ष, मो• अनुकूल उम्र 17 वर्ष मो• सालिम उम्र 16 वर्ष सभी गढनखुदा छ्तरगछ थाना पहाड़कट्टा के निवासी है. इसी प्रकार ई-रिक्शा पर सवार चालक रामदेव गणेश उम्र 30 वर्ष नावडूबा चुरली ,थाना गलगलिया निवासी, हीना खातून उम्र 30 वर्ष मो• सायन दो वर्ष,तथा मोमिना खातून 50 वर्ष सभी ग्राम पावर हाउस थाना ठाकुरगंज के रूप में हुई है। यह सड़क हादसा पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र का है।
मालूम हो कि ठाकुरगंज पावर हाउस मोहल्ले से एक ही परिवार के तीन सदस्य एक ई रिक्शा पर सवार होकर किशनगंज जा रहे थे,की इसी दौरान पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कोलथा पुल के आगे किशनगंज की ओर तेज रफ्तार से आ रही बाइक जिस पर तीन युवक सवार था सीधे ई रिक्शा से टकरा गए। टक्कर इतना जबरदस्त था की आसपास के लोग टक्कर की आवाज से घटना स्थल पर इक्कठा हो गए।
इधर बाइक पर सवार तीनो युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह से लहूलुहान होकर अचेत अवस्था में बीच सड़क पर गिरे थे। वहीं ई रिक्शा पर सवार तीनो सवारी तथा ई रिक्शा चालक भी जख्मी हो गया था। सभी घायलों को तत्काल निकट के अस्पताल तक पहुंचाया गया। जहां बाइक चालक मो निजामुद्दीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए किशनगंज से सिलीगुड़ी रेफर किया गया है। परिजनो के मुताबिक नजीमुदीन की हालत चिंताजनक बताई जाती है।