किशनगंज: एमजीएम रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत किए गए सम्मानित,लोगो ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज जिले में शतरंज खेल की संस्कृति पिछले लगभग 30 वर्षों से परिलक्षित हो रहा है। क्योंकि वर्ष 1996 में स्थापित की गई जिला शतरंज संघ समाज के इच्छुक बच्चों को इस चरम बुद्धिमत्तापूर्ण अंतर्राष्ट्रीय खेल को सिखाने एवं उन्हें आगे बढ़ाने में निरंतर कार्य कर रहा है।

जिससे यह खेल अब जिले की संस्कृति बन चुकी है। यह कार्य समाज के 100 इच्छुक सक्षम खेलप्रेमी प्रतिवर्ष तन-मन-धन देकर संपन्न करते हैं। इस संघ के पदेन अध्यक्ष जिला पदाधिकारी ही होते हैं जिनसे उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर संघ के सचिव सहित शेष लोग प्रतिवर्ष निजी व्यवस्था से शतरंज खेल से संबंधित सैकड़ो कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन कर अपने जिले के खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर पहुंचाने का कार्य करते हैं।

इस क्रम में वर्तमान जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा स्थानीय एमजीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर इच्छित भारत को उनसे निरंतर प्राप्त होने वाले वांछित सहयोग हेतु धन्यवाद सूचक एक मेमेंटो भेंट की। उनकी ओर से यह मोमेंटो प्रारंभ से ही संघ के मानद महासचिव का दायित्व संभालने वाले रूईधासा निवासी, भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत कर्मचारी शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव,नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने उनके कार्यालय में पहुंचकर प्रदान की। मौके पर मिल्लिया कन्वेंट स्कूल के सन्नी मजूमदार एवं अन्य उपस्थित थे ।

Leave a comment

किशनगंज: एमजीएम रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत किए गए सम्मानित,लोगो ने दी बधाई