राज कुमार/किशनगंज /पोठिया
किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लगातार अलग अलग थाना क्षेत्रों में शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । उसी क्रम में पहाड़कट्टा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक रिक्शा से 132.5 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है ।
थाना अध्यक्ष धनजी कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल के रास्ते शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है जिसके बाद पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर दी गई । जहा मस्तान चौक पर बंगाल की दिशा से आ रही ई रिक्शा की जब जांच की गई तो उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद होते ही दामलबाड़ी निवासी धंधेबाज शंकर सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
जब्त शराब को थाना लाकर जब गिनती की गई तो कुल 132.5 लीटर शराब बरामद हुआ। थाना अध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि बंगाल के धनतोला से शराब लाया जा रहा था जिसे होली में खपत करने की योजना थी।थाना अध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में थाना कांड संख्या 29/25 दर्ज किया गया है ।उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध शराब का कारोबार करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे ।