सोनभद्र संवाददाता/किशनगंज/पोठिया
सीमांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में मकतब मस्जिद रसूल, थाना बस्ती, जियापोखर में एक दिवसीय शैक्षिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मौलाना एहसान कासमी (नेपाल), मौलाना सुहैल कासमी (इदारा फलाह दारेन), हाफिज अंजार साहब (दारुल उलूम बहादुरगंज), मास्टर गुलजार साहब, हाफिज अब्दुल बारी साहब, पूर्व मुखिया ग्राम पंचायत बंदरझोला जनाब साबिर साहब, वर्तमान मुखिया इकरामुल हक साहब, तथा एसडीपीआई बिहार प्रदेश के सदस्य अब्दुल माजिद साहब ने विशेष रूप से शिरकत की।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में छात्रों को शैक्षिक और नैतिक उन्नति के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें बहुमूल्य उपदेश दिए। इस अवसर पर मकतब के छात्रों ने उर्दू, अंग्रेजी और हिंदी में प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम का संचालन मौलाना सोहराब आलम मुफ़्ताही ने किया, जबकि सीमांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष जनाब ज़फर सादिक साहब ने केंद्रीय विषय पर एक व्यापक और विचारोत्तेजक भाषण दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज की वैचारिक, नैतिक और व्यावहारिक उन्नति का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देना आवश्यक है, क्योंकि एक जागरूक और नैतिक व्यक्ति ही समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
इसके अतिरिक्त, ज़फर सादिक साहब ने अपनी संस्था की शैक्षिक एवं सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीमांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन का उद्देश्य केवल शैक्षिक विकास नहीं है, बल्कि छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देना भी है, ताकि वे आत्मविश्वास विकसित कर सकें और भविष्य में समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकें।
यह शैक्षिक एवं प्रशिक्षण सत्र छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और सभी प्रतिभागियों ने इसके आयोजन की सराहना की तथा भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।