स्टार खिलाड़ियों फीके पड़े, चमके लोकल प्लेयर
दो-दो हार के बाद सुपर किंग्स और पैंथर्स श्रृंखला में पिछड़े
किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के पांचवे दिन हुए दो मुकाबलों में एक मे रॉयल रेडर्स ने जीत हासिल की तो दूसरे मुकाबले में किशनगंज नाईट राइडर्स ने किशनगंज सुपर किंग्स पर विजय प्राप्त की।दोनों ही टीमें 2 जीत के साथ अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है।वहीं किशनगंज पैंथर्स और किशनगंज सुपर किंग्स दो हार के साथ श्रृंखला से लगभग बाहर हो चुकी है।इससे पहले पांचवे दिन के पहले और लीग के आठवें मुकाबले में किशनगंज पैंथर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया।

पैंथर्स के स्टार खिलाड़ी एक बार फिर से फेल हुए,किशनगंज के लोकल खिलाड़ी विकास पासवान की फिफ्टी के बदौलत पैंथर्स ने 147 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल रेडर्स के स्टार खिलाड़ी मंगल महरूर जल्द ही पैवेलियन लौट गए।किशनगंज के अयाज अहमद की फिफ्टी और छोटी छोटी साझेदारियों की मदद से रॉयल रेडर्स ने लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच अमोध यादव को चुना गया।जिसे विहिप जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी के हाथों पुरस्कृत करवाया गया।बता दें कि मैन ऑफ द मैच के लिए चांदी के सिक्के दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल की ओर से पूरी श्रृंखला के लिए प्रायोजित है।
वहीं दिन के दूसरे और श्रृंखला के नौवें मैच में किशनगंज नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया।टॉस केपीएल के एक मुख्य स्पॉन्सर प्रसन्नजीत दे ने करवाया।बल्लेबाजी करने उतरी नाईट राइडर्स की टीम के स्टार खिलाड़ी सकीबुल गनी और विपिन सौरभ जल्द ही पैवेलियन लौट गए।
विकेटों के पतन के बीच छोटी छोटी साझेदारियों की बदौलत नाईट राइडर्स ने सुपर किंग के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग की पूरी टीम मात्र 75 रनों पर सिमट गई और केकेआर ने लगातार दूसरी जीत हासिल की।स्वास्थ्य विभाग के ड्रग डिपार्टमेंट के रंजीत कुमार और अस्सिटेंट ड्रग कंट्रोलर औषधि निरीक्षक ड्रग इंस्पेक्टर राज कुमार रंजन के हाथों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।