संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि पूर्व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी इरफान हुसैन अंसारी के द्वारा बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता बरती गई है।जिसे लेकर बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित किया जाएगा और सभी पार्षदों की सहमति से निगरानी विभाग एवं प्रशासन को पत्र लिख कर कारवाई की मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 12 एकड़ 59 डिसमिल जमीन लगभग डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा गया था ।जो कि टुकड़ों में बंटा हुआ जमीन है ।उन्होंने कहा कि उक्त जमीन किसी भी तरह से डंपिंग यार्ड के लिए उपयुक्त नहीं है, लेकिन स्वार्थ पूर्ति के लिए जमीन खरीदा गया ,जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा ।उन्होंने कहा कि 2018 में महेश बथना मौजा में पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी इरफान हुसैन अंसारी के द्वारा जमीन खरीदा गया था, उसके बाद पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार के द्वारा भी डेढ़ करोड़ रुपया खर्च किया गया और लिपापोती की गई।
वही उन्होंने सख्त कारवाई की मांग की है। जबकि राज्य चुनाव आयोग द्वारा दिए गए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें विकास पसंद नहीं हैं वैसे लोगो के द्वारा तमाम हथकंडा अपनाया गया ,लेकिन निर्वाचन आयोग ने पद पर बने रहने का फैसला सुनाया है ।गौरतलब हो कि दीपचंद रविदास के द्वारा निर्वाचन आयोग में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के ऊपर साक्ष्य छुपा कर चुना लड़ने का मुकदमा दायर किया गया था।
श्री पासवान ने कहा कि मेरे विरुद्ध कोई मामला नहीं बनता था । उन्होंने कहा कि विरोधी मेरे खिलाफ साजिश करना चाहते थे लेकिन अब वो मेरे मुकदमे में आवेदक भी नहीं रहेंगे ।इस मौके पर पार्षद मनीष जालान,देवेन यादव,दीपक कुमार,अशोक पासवान,अरविंद मंडल,संजय पासवान, सफी अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।