प्रतिनिधि/ किशनगंज
किशनगंज पुलिस के द्वारा लगातार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है ।उसी क्रम में पुलिस ने सात सालों से फरार एक अपराधी को बंगाल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि लुट कांड में शामिल टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी मज़ीबुर रहमान को बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है ।
उन्होंने कहा कि जून 2017 में बंधन बैंक कर्मी नवीन ठाकुर के द्वारा 5 लाख 60 हजार रुपए की लूट का मामला दर्ज टाऊन थाना में दर्ज करवाया गया था ।जहा तीन अपराधियों को पूर्व में ही चार्जशीट किया गया था लेकिन मजीबुर निवासी शैलियां शीशाबाड़ी फरार था। जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसका पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है ।छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, इंस्पेक्टर राजा,जनमजय शर्मा ,राहुल कुमार ,स्वाती पटेल के साथ साथ तकनीकी शाखा के इरफान और एस टी एफ पूर्णिया की टीम शामिल थी ।